How to write seo Optimize Article for Blogger? | Hindi

How to write seo Optimize Article for Blogger? | Hindi


आज हम बात करेंगे की SEO Optimize Article Blogger के लिए कैसे लिखते है या Viral Post कैसे लिखते है. वैसे अगर आपके Blog पर Fixed Traffic आता है, तो आप किसी भी format में Article लिख सकते है. But अगर आप New Blogger है और आपके blog पर ज्यादतर Traffic Google Search से आता है, तो आपके लिए यह बहुत जरुरी है की आप SEO Optimize और Long tail Keyword के साथ Article Writing करे.ताकि आपका post Google Search पर 1st rank या 1st Page पर आ जाये.

How to viral Blog post

Terms Use in SEO Optimize Article Writing:

कुछ Blogger कहते है की Article कम से कम 2000 Word का लिखो Post Search में सबसे पहले आ जायेगा. लेकिन Reality ये नहीं है. कोई भी Blog Post केवल 2000 word लिख देने से सबसे पहले नहीं आ जायेगा. Article Writing का एक Proper Structure है, जिसे अगर आप सही तरीके से Follow करते है तो आपका Article जरुर Google Search पर अच्छा Rank करेगा.

Heading:

Search Engine Compatibility के हिसाब से सबसे जरुरी term है, Heading. सबसे पहले Googlebot या Google Spider यही Check करते है की आपके Content में Heading कितना है और किस Format में है. Online Content Writing का अपना एक Heading Structure होता है, जिसके अनुसार ही आपको Article लिखना होता है.

  • Article में कम से कम और ज्यादा से ज्यादा एक H1 Heading होना चाहिए.
  • H1 Heading के बाद अगर कोई Heading use होता है, तो वह H2 Heading होना चाहिए.
  • H2 के बाद कभी भी H1 Heading का Use नहीं होना चाहिए, इसके बाद H3 Heading का use होना चाहिए.

Title:

Title ऐसा होना चाहिए जिससे केवल लोगो को Title देख कर पता चल जाये की अपने Article में किस Product & Services के बारे में बात किया गया है और साथ उस Topic से Related एक Keyword भी होना चाहिए और Title ज्यादा बड़ा ना लिखे.

Example: अगर आप iPhone 8 के बारे में लिख रहे है और साथ में उसके Comparison के बारे में भी लिख रहे है, तो कुछ इस प्रकार से Title होना चाहिए.

Title: iPhone 8 Review & Comparison with Samsung Galaxy Note 8

SEO Title
(Shoutmeloud.com)

Keyword:

SEO Optimize Article Writing के लिए Keyword का बहुत अहम् Role होता है, ऐसे में आप जिस भी Topic पर Post लिखे सबसे पहले उससे जुड़े Keyword पता कर ले. Keyword Research के लिए आप इन Tools का Use कर सकते है.
  1. Keyword Planner
  2. Google Trends
  3. SERPs

इन तीनो Tool से आपको जो भी सबसे Best Keyword मिले Use अपने Article में Long Tail Keyword बनाकर Use करने की कोशिश करे.

Example: अगर कोई Keyword है iPhone 8 Price, तो आप आपके आगे पीछे कुछ Word Add करके Long Tail Keyword बना सकते है. जैसे की iPhone 8 Price in India.

Serp keyword search

Internal Link & Anchor Text:

अगर आप Google Search Engine के लिए Article लिख रहे है, तो आपके Post में Internal Link तो होना चाहिए. क्योकि Google Page Rank Algorithm Linking पर ही काम करता है.

Internal Link का मतलब अपने किसी Publish Post को अपने किसी दुसरे Post में Link करना है और जिस Text में वह Link Add करते है उसे Anchor Text कहते है.

Image & Video or Infographics:

Post में हमेशा Image को Alt Tag के साथ Use करना चाहिए और कम से कम एक इमेज तो जरुरी है. इसके साथ अगर आप Video या Infographics बनाने में सक्षम है, तो यह सोने पर सुहागा जैसा काम करेगा.

Structure Of SEO Optimize Article:

अभी तक आपको ये पता चल गया होगा की Content Writing के लिए क्या-क्या Terms Use होते है. अब बात करते है की इन Terms Article में कैसे use करते है और Online Article लिखने का Proper Structure कैसा होता है.

Article Structure को मेरे हिसाब से 4 part में Divide कर सकते है.

  1. Title
  2. Heading
  3. Body
  4. Conclusion

Title ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए और ना ज्यादा छोटा होना चाहिए, Title में कम से कम Post से related एक Keyword होना चाहिए.

  • Heading हमेशा H1>>H2>>H3 के Format में होना चाहिए.
  • Body से आपका Main Content Start होता है, इसके कुछ Rules है. जैसे की..
  • पहला Paragraph 50-100 Word तक रहना चाहिए और इसमें कम से कम 5 Keyword & 1 Internal Link का use होना चाहिए.


पहले पैराग्राफ के बाद बाद आपके सभी Paragraph अपने अनुसार हो सकते है But ध्यान रखे हर एक Paragraph में 2 Keyword और अगर Possible हो तो हर 100 Word के बाद एक Internal Link होना चाहिए.

Conclusion article का सबसे last paragraph होता है और इसमें Body में जो कुछ भी लिखा गया है उसका निष्कर्ष होता है. इसको भी 50 से 100 Word में लिखे और साथ में 5 Keyword का Use करे, इसके साथ एक Internal Link Use करना बिलकुल ना भूले.




2 comments: