Dec 1, 2017

High CPC Post Title Select Kaise Kare (कैसे करे)?

High CPC Post Title Select Kaise Kare (कैसे करे)?



दोस्तों, आज का टॉपिक है High CPC Post Title Select Kaise Kare (कैसे करे)? यानि SEO(Search Engine Optimization) Suitable Post Title कैसे पता करे? किसी भी Blog-post की Starting Title यानि H1 Heading से होता है. और कोई भी Search Engine सबसे पहले Post Title को ही check करता है और जिसका Title जितना अच्छा होता है उसे उसी हिसाब से Search Result में Rank करता है.

CPC(Cost per click), Page Rank के बारे में पहले बताया गया है. इसके साथ SEO Technique के बारे में भी बताया गया है. लेकिन आज यहाँ पर एक छोटे से लेकिन बहुत Important Tool के बारे में बताया जायेगा. जिसके Help से कोई भी Blogger अपने Post के लिए High CPC Post Title Select कर सकता है.

High CPC Post Title Select Kaise Kare (कैसे करे)?

High CPC Post title Select करने के बहुत से तरीके है. लेकिन New Bloggers के लिए एक तरीके को छोड़ कर बाकि के सभी थोडा Difficult  होंगे. इसलिए मैं यहाँ High CPC Post title Select करने के लिए सबसे आसान और सबसे Useful Trick के बारे में बताऊंगा.

Google Auto Post Title Suggestion Tool:

जब भी Google Search Engine पर कुछ Keyword Search करो तो नीचे Automatic कुछ Suggestion Title Show होने लगते है हमारे Search के अनुसार है. जो Keyword Title Search में आते है Google उन्हें खुद से बनाकर Suggest नहीं करता है.

ये सभी Keyword Title सबसे ज्यादा Google Search Engine पर Search किये जाते है और इन्ही Keyword Title पर Advertiser Google Adword का Use करके Ads लगते है. इसलिए इनका CPC दुसरे Keyword की तुलना में ज्यादा होता है.

For Example अगर मुझे Cloud Computing पर Post लिखा है, तो मैं Google Auto Post Title Suggestion Tool पर जैसे ही Cloud Computing Type करूँगा, तो मुझे उसके नीच बहुत से Keyword Title दिखने लगेगा. अगर नीचे Show हो रहे Keyword को अपने Post Title में use करूँगा तो मेरा Post का CPC और Page Rank Improve हो जायेगा.

Keyword Title: Cloud Computing

Google Auto Suggestion Tools

Keyword CPC: Rs. 385-1000

Keyword CPC and Competition


अगर आप भी इसी तरह High CPC Post Title Select करना चाहते है और CPC, Page Rank के साथ-साथ Website Traffic Boost करना चाहते है. तो आप इस Tool का जरुर use करे.


Step 2. Type Your Post Title Keyword (Exp. Cloud Computer Definition)
Step 3. Use 3rd Position Keyword On Your Post Title.




Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: