Dec 1, 2017

Keyword Position Aur Prominence Kya hai(क्या है), पोस्ट में कीवर्ड कहा और कैसे use करे ?

Keyword Position Aur Prominence Kya hai(क्या है), पोस्ट में कीवर्ड कहा और कैसे use करे ?



दोस्तों आज का टॉपिक है Keyword Position Aur Prominence Kya hai(क्या है), पोस्ट में कीवर्ड कहा और कैसे use करे? अगर आप के SEO Content Writer है या Blogger है तो आपको Keyword Position और Keyword Prominence के बारे में Knowledge होना चाहिए.
Keyword Position and Keyword Prominence

क्योकि यह दोनों SEO Factor आपके Blog & Blog-post को Google Search Engine Result पर Rank करने बहुत Help करते है और Keyword Optimization Feature में से सबसे Important part है.

Keyword Position Aur Prominence Kya hai(क्या है)?

Keyword Position का मतलब होता है की किसी Particular Keyword का Google या किसी और Search Engine पर क्या Position है और वह कहा पर Rank करता है. 

For Example, मेरे Blog का "Event Blogging kya hai" Keyword का Position पर 3 है. यानि अगर कोई User Internet पर Search करेगा की Event Blogging kya hai तो Search result पर 3 Position पर मेरा Blog मिलेगा.

Keyword Position on Seach Result

Keyword Position Check करने के लिए बहुत से Tool Internet पर available है. लेकिन मेरे हिसाब सबसे Best Free tool है Google Webmaster tool. यहाँ से जाकर आप अपने Blog का Keyword Position check कर सकते है.
Webmaster Keyword Position

Keyword Prominence या Keyword Placement, जब आप कोई Article Writing करते है तो जिस भी Place पर Keyword add करते है उसे Keyword Prominence कहा जाता है. Search Engine Optimization के नजरिये से Keyword का सही स्थान पर होना बहुत जरुरी है. अगर कोई Keyword सही स्थान पर नहीं है तो उसका कोई Value नहीं होता है.

Best Keyword Position Checker for All Search Engine: https://www.searchenginegenie.com/

Rules Of Keyword Prominence:

जब भी कोई New Post लिखे तो Keyword Prominence के Rule को जरुर Follow करके इससे आपको Search Result पर बेहतर Response मिलेगा.

  • पोस्ट Title में Focus Keyword का use करे (1)
  • Permalink Focus Keyword का use करे (1)
  • Post के 1st Paragraph में Focus Keyword(1) & Topic Related Keyword(2-3)
  • Focus Keyword को Bold, Italic और Hyperlinks को Underline करे.
  • Image Atl Tag में Keyword(1) use करे.
  • Meta Description  में Focus Keyword(1) use करे.
  • Heading में Keyword का Use करे.
  • Last Paragraph में Focus Keyword(1) Related Keyword(2-3)

*Focus Keyword: Maine Keyword Of Post








Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: