Dec 1, 2017

Database के साथ Wordpress Install कैसे करे? (Offline & Online)

Database के साथ Wordpress Install कैसे करे? (Offline & Online)


दोस्तों, आप आप Online Website/Blog Create करना चाहते है यह फिर Wordpress Learn करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह है. यहाँ पर मैं आपको बताऊंगा की आप Database के साथ Wordpress Install कैसे कर सकते है? इसके साथ यहाँ पर मैंने Offline और Online दोनों तरीके से Wordpress Install करने के बारे में बताऊंगा. अगर आप खुद से ही Hostgator, Godaddy पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना चाहते है या फिर आप Offline Database Create करके Wordpress Setup Install करना चाहते है. तो यह आर्टिकल आपके लिए काफ़ी हेल्पफुल हो सकता है.

WordPress क्या है?

बहुत से नए Bloggers को Wordpress.org और Wordpress.com के बीच का अंतर नहीं पता होता है. जिसके वजह से उन्हें बहुत बार Problem का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सबसे पहले हम जान लेते है की Wordpress क्या है? और Website बनाने के लिए हमें किस तरह के Wordpress Service का जरुरत होगा.

" Wordpress दो भागो में डिवाइड है Wordpress.com और Wordpress.org"

  • Wordpress.com एक Free Blogging Platform जहा  हम Free Blog Create कर सकते है But इसका Control Wordpress Community के पास होता है और इसमें हम खुद से कुछ Modify नहीं कर सकते है और ना ही इसमें Google Adsense का Use कर सकते है.
  • Wordpress.org एक Content Management System (CMS) है, जिसका Use हम Blog/Website को Manage करने के लिए करते है. यह भी एक Free Wordpress Service है और इसका पूरा Control Users यानि हमारे पास होता है.

Database के साथ Wordpress Install कैसे करे?

Wordpress CMS Install करने के दो तरीके है Online और Offline. अगर आप Wordpress Learn करना चाहते है, तो आप Xampp Server पर Wordpress को Offline Install करके इसके सभी Features का Use कर सकते है और इसके बारे में सभी जानकारी हासिल कर सकते है. अगर आप Custom Domain और Web Hosting के साथ अपने कोई Blog/Website बनाना चाहते है. तो आप Wordpress को Online किसी Web Hosting Server जैसे की Godaddy, Hosgator , Cloudaxis पर Install करके वेबसाइट बना सकते है.

1- Offline Wordpress Install कैसे करे?

Offline Wordpress Setup Install करने के लिए, आपके Computer में Xampp Server install होना चाहिए. अगर नहीं Install है, तो आप पहले Xampp Server Download और Install करे.

नोट: Xampp Server Install करते समय ये ध्यान दे की अगर अपने कंप्यूटर पर पहले से Facebook, Skype जैसा कोई भी Online Calling या Messaging Application Install किया है. तो आप उसे पहले Uninstall कर दे. तभी Xampp Successfully install & run हो पायेगा.

Xampp Server Install करने के बाद Wordpress Install करने के लिए इन स्टेप को देखे,

स्टेप 1. सबसे पहले आप Wordpress Setup Download करे और Wordpress Zip file को Extract करे.

Wordpress Offline Installation Step 1

स्टेप 2. कंप्यूटर के C Drive में जाये वहा Xampp नाम का फोल्डर होगा, उसमे जाये और htdocs नाम के फोल्डर में जाकर Wordpress extract Folder को Paste कर दे.

Wordpress Offline Installation Step 2


स्टेप 3. अब Xampp Server को ओपन करे और पहले दो आप्शन Apache और MySQL के सामने दिए गए Start Button पर क्लिक करे.

Wordpress Offline Installation Step 3

स्टेप 4. अब आप Chrome, Firefox कोई भी Browser Open करे और Search Url में localhost/wordpress दर्ज करके इंटर करे.

Wordpress Offline Installation Step 4


स्टेप 5. यहाँ पर आपका Wordpress Setup Run होगा, यहाँ पर Language Select करे और Continue पर क्लिक करे.
Wordpress Offline Installation Step 5


स्टेप 6. अब यहाँ पर आपको Let's go का आप्शन मिलेगा आप उस पर क्लिक करे.
Wordpress Offline Installation Step 6


स्टेप 7. यहाँ पर आपको 5 आप्शन मिलेंगे Database Name, User Name, Password, Database Host , Table Prefix. इसमें से आपको केवल आप दो आप्शन में एडिट करे. Username और पासवर्ड बाकि किसी भी आप्शन को टच ना करे यूजर नाम और पासवर्ड set करने के बाद Submit पर क्लिक कर दे.
Wordpress Offline Installation Step 7


स्टेप 8. Submit करने के बाद अपना Wordpress & Database थोड़े समय में install हो जायेगा. उसके बाद आप User Name और password से Wordpress डैशबोर्ड में लॉग इन कर सकते है.
Wordpress Offline Installation Step 8


2. Wordpress Online कैसे install करे?

Wordpress Online Install करने के लिए आप सबसे पहले जो भी Web Hosting Server Use करते है. उसके Cpanel में जाये और उसके बाद इन स्टेप को देखे.

स्टेप 1. cPanel में इंटर करने के बाद Wordpress पर क्लिक करे और अपना Username Add, password दर्ज करके Install पर क्लिक करे.

Wordpress Online Installation Step 1


स्टेप 2. जैसे ही आप install कर क्लिक करेंगे Wordpress Setup Install होना Start हो जायेगा और आप कुछ समय के लिए Wait करे.

Wordpress Online Installation Step 2


स्टेप 3.सेटअप कम्पलीट install होने के बाद आप अपना User Name और Password दर्ज करके लॉग इन करे.


स्टेप 4. यहाँ पर आपको Wordpress Dashboard मिल जायेगा और आप यहाँ से Theme, Plugins Install कर सकते है. 

Wordpress Online Installation Step 4

दोस्तों, उम्मीद है आप सभी को समझ में आ गया हो की Wordpress Install कैसे करते है.




Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: