Dec 1, 2017

Wordpress Website ko Google Par Submit Kaise Kare?

Wordpress Website ko Google Par Submit Kaise Kare?




Website कितना भी अच्छा हो, But अगर वह Google Search में नहीं आयेगा तो Website का कोई फायदा नहीं है. अगर आपको नहीं पता है की Wordpress Website ko Google Par Submit Kaise Kare? तो आप बिलकुल सही जगह है. क्योकि आज मैं आपको Google URL Submit और Google Webmaster Tool के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. अगर आप New Blogger है, तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए क्योकि Website को Google पर Rank करने के लिए और सर्च में लाने के लिए Web Master tool का ही Use होता है.


Web Master Tool Kya hai (क्या है)? 

Google Web Master tool को बहुत से लोग Google Search Console के नाम से भी जानते है. यह के ऐसा Service है जो की बिलकुल Free और सबसे Important है. Google Search पर कोई Keyword Search करने बाद जो भी Search Result Show होते है वह Web Master tool की वजह से ही Search में आते है और यही तय करता है की कौन सा Website पहले नंबर पर आयेगा और कौन सा वेबसाइट दुसरे नंबर पर आयेगा.

वैसे तो Web Master Tool का use बहुत बड़ा है, But इसके दो काम सबसे कॉमन है और इसे सभी Website Owner और Blogger को करना ही पड़ता है.

  1. Page Indexing
  2. Site-Map

किसी भी Website/Blog Post को Google Search में लाने के लिए उस Post को Web Master tool में Crawl या Index करते है जिसे Page Indexing कहते है. Site-map से Google को ये पता चलता है की अपने अभी तक कितने Post Crawl किये और आपका कितना पोस्ट Crawl हो गया है.



Wordpress Website ko Google Par Submit Kaise Kare?

Wordpress Website को Google Search में Submit करने के लिए और सर्च Result में लाने के लिए, बस आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करना होगा.

Step 1. Open Web Master Tool
Step 2. Click On Add a Property
Step 3. Enter Website URL & Click On Add
Step 4. Select Alternative Method for Verfication
Step 5. Copy HTML Tag & Open Wordpress Dashboard>Appearence>Editor>header.php
Step 6. Paste HTML tag On Below <head> tag
Step 7. Save HTML Code
Step 8. Click On Verify
Step 9. Website Verified




Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: