Jan 7, 2018

Call से कैसे करें आधार को मोबाइल फोन नंबर से लिंक-





देशभर में आधार और मोबाइल सिम कार्ड रि-वैरिफिकेशन प्रक्रिया अब थोड़ी आसान कर दी गई हैं। ग्राहकों अब मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के लिए केवल एक सेंट्रल नंबर डायल करना होगा। यदि आपने भी अभी तक आधार से मोबाइल नंबर को लिंक नहीं कराया है तो यह खबर आपके लिए अहम है।


कैसे करें आधार को मोबाइल फोन नंबर से लिंक-
– किसी भी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के ग्राहकों को आधार से अपने मोबाइल नंबर को रिवैरिफाई करने के लिए अपने फोन से टोल फ्री 14546 नंबर डायल करना है।
– इसके बाद उस विशिष्ट विकल्प का चुनाव करने पर आपसे आपकी नागरिकता पूछी जाएगी।
– अगले स्टेप में अपने फोन के कीपैड से 1 नंबर को दबाकर आधार और मोबाइल नंबर की लिंकिंग के लिए मंजूरी देनी होगी।

– इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर कीपैड से एक नंबर को दबाकर कंफर्म करें।
– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इसे अपने फोन में एंटर करें।
– इसके बाद मोबाइल ऑपरेटर आपकी मंजूरी लेकर यूआईडीएआई के डेटाबेस से आपका नाम, फोटो और जन्म तिथि जैसी जानकारी उठाएगा।
– आपका नंबर जांचने के लिए आईवीआर आपक नंबर की अंतिम चार डिजिट भेजकर कंफर्मेशन मांगेगा।


– अगर नंबर सही है तो आपको एसएमएस के जरिए ओटीपी भेजा जाएगा।
– अब एक नंबर दबाकर आधार और मोबाइल नंबर की रिवैरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा कर दें।
– अगर आपके पास दूसरा मोबाइल नंबर है तो 2 नंबर को दबाएं। इसके आईवीआर की ओर से बताए गए स्टेप्स को फोलो करें। इसके साथ रजिस्टर्ड फोन को भी अपने पास रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इसपर ओटीपी भेजा जाएगा।

फिलहाल यह आईएवीआर नंबर केवल एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन के लिए काम कर रहा है। जियो, बीएसएनएल और एमटीएनएल के ग्राहकों को इसके लिए लिए इंतजार करना होगा।
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: