Dec 1, 2017

Wordpress Database Backup Kaise Kare (कैसे करे)?

Wordpress Database Backup Kaise Kare (कैसे करे)?


दोस्तों, आज हम बात करेंगे की Wordpress Database Backup Kaise Kare (कैसे करे)? अगर आप एक Wordpress Blogger है, तो आपको ये पता होना चाहिए की Wordpress Database Backup कैसे करते है? क्योकि अगर आपको Database Backup के बारे में नहीं पता है. तो आपके साथ Future में बहुत बुरा हो सकता है, क्योकि अगर आपको Blog/Website कभी hack हुआ या अपने जो Web Hosting Plan लिया है. उसमे कोई Fault आ गया तो आपका सारा Article Delete हो जायेगा और आपका सारा मेहनत ख़राब हो जायेगा.



कुछ दिन पहले ही एक मशहूर Tech Blogger Rohit Mewada का ब्लॉग हैक हो गया था. जिसके वजह से वह करीब 10 दिनों तक बहुत परेशान रहे और उनका सारा Database Delete हो गया. चुकी उन्होंने पहले कभी Database Backup लिया था इसलिए उनके कुछ पुराने Data वापस मिल गए. लेकिन फिर भी उनके बहुत से आर्टिकल डिलीट हो गए.

Wordpress Database Backup Kaise Kare (कैसे करे)?

Wordpress Database Backup के लिए best Plugin है WP Security & Firewall Plugin. इसके द्वारा आप Wordpress Database को Manually और Automatically दोनों तरह से Backup ले सकते है.

Install Plugin:


  • Wordpress Dashboard में लॉग इन करे और Plugin में जाकर Add New Plugin कर क्लिक करे.
  • Add New Plugin में सर्च करे All in one WP Security.
  • Install पर क्लिक करे और Activate करे.

Manual Wordpress Database Backup:


  • WP Security Plugin पर क्लिक करे और Database Security आप्शन पर जाये.
  • अब यहाँ पर DB Backup आप्शन पर क्लिक करे.
  • DB Backup Now Button Create करे.


Wordpress Data Server पर Store होता है और इसे FTP के द्वारा Download कर सकते है. Backup को आप WP Content में aiowps_Backups नाम के Folder में पा सकते है. Backup Download करने के बाद आप उसे अपने Email, Drive या Cloud Storage पर Store करे इससे आपका Data Safe रहेगा और आप जब चाहेंगे. तब उस Backup जरुरत पड़ने पर Restore कर सकते है.


Backup Schedule कैसे करे?

WP Security Plugin में Manual Option के साथ Automatic Option भी मिलता है Database Backup के लिए, DB Backup में जाकर Automatic Schedule DB backup आप्शन से आप Wordpress Database backup Schedule कर सकते है और वहा से यह अपने Email पर Time-Time से Backup Files Send करता रहेगा. 


दोस्तों, hope आप सभी को समझे में आ गया हो की Wordpress Database Backup Kaise Kare (कैसे करे)? WP Security Plugin से आप बहुत आसानी से Database backup कर सकते है. इसके आपको कोई Rocket Science use करने की जरुरत नहीं है. इस Plugin के द्वारा कोई भी New Blogger या Web Developer भी simple तरीके से Wordpress Database Backup Save कर सकता है.



Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: