Jan 9, 2018

4G speed बढ़ाने का आसान तरीका किसी भी sim/phone के लिए


 एक समय था 2G इंटरनेट का, जब लोगों को इंटरनेट चलाने से ज्यादा ‘लोडिंग-लोडिंग’ ही देखना पड़ता था, क्योंकि तब इंटरनेट की स्पीड उतनी नही हुआ करती थी जिसती की आज के समय में होती है, क्योंकि मौजूदा दौर 4G इंटरनेट का है।
लेकिन आज के समय में में भी कई लोगों को जानकारी के आभाव में इंटरनेट की स्पीड को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अगर आप अपने फोन में 4G इंटरनेट चलाते हैं और आपकी स्पीड ‘लोडिंग-लोडिंग’ ही करती है, तो आपके लिए ये रिपोर्ट बेहद खास साबित हो सकती है।
दरअसल आज फोन के कुछ ऐसे सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपके सिम की 4G स्पीड बढ़ जाएगी। आइए इन सेटिंग्स के बारे में आपको स्टेप टू स्टेप बताते हैं...
  • इसके लिए सबसे पहले आप फोन की सेटिंग में जाएं
  • यहां Celluler Network या More ऑप्शन को चुने
  • इसके बाद इस सिम को चुने जिसपर आप 4G इंटरनेट चलाना चाहते हैं
  • इसके बाद आप Acess Point Names पर टैप करें
  • इसके बाद जिस सिम से डाटा यूज कर रहे हैं उस पर टैप करें
  • जिसके बाद एक सेटिंग की एक लिस्ट खुलेगी
  • यहां आप Server पर टैप करें
  • जहां आप www.google.com लिखकर OK करें
  • इसके बाद अब नीचे की ओर आने पर Authentication type दिखेगा, इसे टैप करें
  • यहां आपको None लिखा दिखाई देगा, जिसे आप PAP कर दें
  • इसके बाद नीचे आने पर APN type ऑप्शन को Default कर दें
  • इसके बाद आप बिना बैक किए उपर की ओर तीन डॉट पर टैप करें
  • यहां आपको Save का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे टैप कर दें
  • इसके बाद आपकी सेटिंग सेव हो जाएगी, और आपका स्पीड भी...



Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: