Jan 11, 2018

How To Transfer Primary Youtube Channel To Brand Account

How To Transfer Primary Youtube Channel To Brand Account


अगर यूट्यूब चैनल को ब्रांड अकाउंट पर ट्रांसफर करने के नुकसानों को जानने के बाद भी अगर आप अपने यूटुब चैनेल को ब्रांड अकाउंट पर Move करना चाहते हो तो आपका स्वागत है। मेरे यूट्यूब चैनल की तरह आप भी अपने चैनेल को Transfer कर सकते है Brand Account पर। अगर दोस्तों आपने वो ब्राण्ड अकाउंट यूटुब चैनेल नहीं बनाया है जिस पर आपको अपना ये यूटुब चैनल ट्रांसफर करना है। तो कोई बात नहीं बस आपको ये वीडियो देखनी है जो निचे दी हुई है पहले इस तरह से अपना यूट्यूब ब्रांड अकाउंट बना लीजिये।
Note:- यूट्यूब Brand अकाउंट का भी वही नाम डाले जो आपके चैनल का नाम है।


Step 1:-सबसे पहले आप अपने Youtube Account को लॉगिन कीजिये

Step 2:-और उसके बाद Setting Icon पर Click कीजिये।



Step 3:-अब "Advanced" पर क्लिक कीजिये



Step 4 :-अब "Move Channel To Brand Account" पर क्लिक कीजिये।



Step 5 :-इसके बाद अपना Password enter कीजिये और "Next/Sign in" पर क्लिक कीजिये।



Step 6 :-अब इसमें आपको वो Brand Account Choose करना है जिस पर आप अपने इस अकाउंट को Transfer करना चाहते हो।



Step 7:-अब उसमे लिखा आएगा की आप जिस ब्रांड चैनल पर अपने Primary  Channel को Transfer कर रहे हो वो Brand Account Delete हो जायेगा। और Primary Utube Chanel ब्रांड अकाउंट बन जायेगा। Delete Channel पर क्लिक करे।



Step 8 :-अब आपका चैनल Before Move और After Move show होगा। उसके बाद Move Channel पर क्लिक करे।


Step 9:-उसके बाद कुछ इस तरीके से Show होगा अब आपको "Move Channel " पर क्लिक करना है।






Step 10 :-अब आपके सभी स्टेप्स कम्पलीट हो चुके है "आपका चैनेल भी Move हो गया है " बस अब आपको OK पर क्लिक करना है। 






दोस्तों अब आपका यूट्ब चैनेल ब्रांड अकाउंट में Change हो चूका है। बस अब आपको अपने यूट्यूब चैनल कप दूसरी ईमेल id पर ट्रांसफर करना है। 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 comments: